​Jaunpur : कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा के साथ एक को किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा द्वारा लोगों के जीवन रक्षार्थ चाईनीज मांझा बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान बेंगमगंज चुंगी से एक अभियुक्ता को 40 अंटा चाइनीज मांझा के साथ गिरफ्तार कर लिया। बरामद अवैध मांझा के आधार पर धारा 223बी, 293, 125 बीएनएस व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 थाना कोतवाली पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र, उ0नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शकरमण्डी, उ.नि. चन्द्रशेखर, म0का0 सोनी पासवान चौकी शकरमण्डी, का. जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।

  • प्रशासन पूरा प्रयास करे तो बड़ी खेप मिल जायेगी: विवेक सिंह
भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह घातक चाइनीज मांझा की बिक्री को पूरे जौनपुर में प्रतिबंधित करने के लिए जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट से निरंतर मिलकर दबाव बनाते रहे। आज चाइनीज़ मांझा पकड़े जाने के बाद उन्होंने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है। प्रशासन यदि पूरी तरह प्रयास करे तो इससे बड़ी खेप पकड़ी जा सकती है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534