Jaunpur : डीडीएस ग्रुप का वन टाइम स्कॉलरशिप प्रोग्राम सम्पन्न

  • निरतंर प्रयास से मिलती है सफलता : डॉ. चंद्रकला सिंह
  • प्रतिभाशाली बच्चे ही फहराते हैं सफलता का परचम : डॉ. वीरेंद्र सिंह
  • प्रतिभागियों में अव्वल आए प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
जौनपुर। नगर के सिपाह स्थित डीडीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के बैनर तले प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन टाइम स्कॉलरशिप का आयोजन हिंदी भवन में प्रथम वितरण और द्वितीय वितरण सिपाह स्थित डीडीएस की ब्रांच पर किया गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में परीक्षा के माध्यम से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों को सम्मान कर उन्हें प्रमाणपत्र, मेडल और चेक (स्कॉलरशिप की धनराशि) वितरित की गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रकला सिंह प्रिंसिपल नेहरू बालोद्यान ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को सफलता पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने और एकाग्रचित होकर स्वयं को अनुशासित  करना आवश्यक होता है और आप कब सफल हो जाएंगे आपको पता ही नहीं चलेगा इसलिए आप सभी ऐसे ही निरंतर प्रयास करते रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसीएल जौनपुर देवब्रत यादव व डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह (पूर्व प्राचार्य टीडी इण्टर कॉलेज जौनपुर) ने कहा संयुक्त रूप से कि आज ये बच्चे जो अपनी प्रतिभा से मंच पर सम्मानित किए जा रहे हैं, कल वे देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराकर देश का नाम रौशन करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सैयद आलमदार (प्राचार्य रजा डीएम शिया इंटर कॉलेज जौनपुर) ने सभी बच्चों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन सागर सिंह सोलंकी व शिक्षक गुरुपाल सिंह ने किया।
नृत्य प्रतियोगिता में शनि कुमार प्रथम, नंदनी कन्नौजिया द्वितीय और उज्जवल व वरुण कुमार तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी भाषण व अंग्रेजी व्याकरण में महिमा त्रिपाठी प्रथम, विवेक कुमार द्वितीय और मोहम्मद सैयद अजीम अहमद तृतीय स्थान पर रहे। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में शिवानी सेठ प्रथम, शीतल मिश्रा द्वितीय व सोनम गौतम तृतीय एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रियांशु मौर्य प्रथम, सान्या मौर्य द्वितीय व शालिनी, प्रीति व अंजली तृतीय रहे। जीके में सुधांशु कुमार प्रथम, युतिका सिंह द्वितीय व श्रीश कुमार यादव तृतीय तथा कला प्रतियोगिता में सुबी अंसारी प्रथम, सृष्टि मौर्य द्वितीय और श्रेया सोनी तृतीय रहे। बेस्ट डिबेटर अवॉर्ड जस्ट चिल 1.0  टीम ने अपने नाम किया। गायन प्रतियोगिता में प्रतिभा पाण्डेय प्रथम, द्वितीय अमीषा मौर्या, तृतीय अंकिता चौहान रहे।
इस अवसर पर दिलरुबा परवीन, महरूबा परवीन, स्नेहा सिंह, नाहिद परवीन, रूबी यादव, कुमकुम तिवारी, नीरज कुमार, रहनुमा परवीन, सानिया साबिर, बबिता निषाद, कुंदन, आंशिक यादव, जागृति प्रजापति, दिव्यांशी गुप्ता, वरुण, विक्रम, विकास, उज्जवल कुमार, आर्यन कुमार, माला यादव सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं निर्णायक मंडल से अर्चना त्रिपाठी, काशी, प्रवीण कुमार विश्वकर्मा, सविता अंशुमान रहे। संस्था संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534