Jaunpur : ​चिकित्सक के परामर्श पर ही ग्राहकों को दें दवा : डीएम

पूर्ण रूप से दोहरे की बिक्री पर लगायी जाय रोक
जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की जिला स्तरीय समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में समिति के संबंधित सदस्यों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया जाय कि सभी प्रकार के मनःप्रभावी दवाओं की बिक्री चिकित्सक के परामर्श पर ही ग्राहकों को बिक्री की जाय तथा उनके स्टाक का विवरण पंजिका में अद्यतन किया जाय। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक एवं दूरस्थ, सूनसान स्थानों पर जहां ड्रग्स की बिक्री की सम्भावना हो वहां पर सतर्क दृष्टि रखते हुए नियमित पेट्रोलिंग की कार्रवाई की जाय। अस्पतालों, विद्यालयों एवं रेलवे, बस स्टेशनों के आस-पास पान मसाला, गुटका, दोहरा बेचने वाली दुकानों की चेकिंग, जांच किया जाय तथा पूर्ण रूप से जनपद में दोहरे की बिक्री पर रोक लगायी जाय।
डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि ड्रग्स की तस्करी एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न राष्ट्रीय, राज्य राजमार्गों एवं संदिग्ध स्थानों पर संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की जाए तथा ड्रग्स पीड़ित व्यक्तियों के उपचार एवं नशे की लत छुड़ाने के संबंध में अस्पतालों में व्यवस्था की जाए व उनके पुनर्वास के संबंध में यथावश्यक कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने फ़ूड इस्पेक्टर एवं ड्रग इस्पेक्टर को निर्देशित किया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों का नमूना लेते हुए कार्रवाई करें। उन्होंने एसडीएम सुनील कुमार को निर्देश दिया कि जनपद में चल रहे मेडिकल स्टोर के लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन एवं दवाओं की बिल तथा मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट बैठ रहे हैं कि नहीं? उनकी जांच करें। बैठक में समिति के सदस्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534