Jaunpur : ​जौनपुर सराफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न

अमर जौहरी को सर्वसम्मत से चुना गया अध्यक्ष
जौनपुर। रासमंडल स्थित विवाह मैरिज हॉल में रविवार को जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि रवि सर्राफ वाराणसी मंडल संगठन संयोजक उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन द्वारा नवचयनित सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। शपथ लेने वालों में जिलाध्यक्ष अमर जौहरी, जिला प्रभारी महेंद्र सेठ, महामंत्री अश्विनी बैंकर्स, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, क्षेत्र प्रभारी बदलापुर धनंजय  सेठ, महाराजगंज अरविंद सेठ, मुंगरा बादशाहपुर सुरेश सोनी, मड़ियाहूं संतोष प्रताप सेठ, खेतासराय प्रदीप सेठ, शाहगंज राम पलट सेठ, त्रिलोचन बाजार एवं जलालपुर अनुराग सेठ, केराकत शुभ सेठ, खुटहन पटेला विनोद सोनी, मंत्री अनंत मोदनवाल, मंत्री अंशू सेठ,  मंत्री अजय सेठ, उप मंत्री संजय सेठ, सुरेश सेठ, संगठन मंत्री उदय सेठ, कानूनी सलाहकार मंत्री मीडिया प्रभारी सूरज सेठ, विधि सलाहकार व मीडिया प्रभारी सुजीत वर्मा, सलाहकार मंत्री अशोक सेठ, पद की शपथ ली।
मुख्य अतिथि रवि सर्राफ ने कहा कि कोई भी संगठन समूह से चलता है। यहां पर सरार्फा बंधुओं की एकत्रित हुई अपार भीड़ को देखकर ऐसा लगता है कि यह संगठन समाज के लिए पूरी मजबूती से काम करेगा। जहां भी जरूरत होगी, हमारा संगठन भी साथ खड़ा मिलेगा। नवचयनित अध्यक्ष अमर जौहरी ने कहा कि जिस उम्मीद एवं विश्वास के साथ स्वर्ण व्यवसाइयों ने हमारे कंधों पर एसोसिएशन की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद श्याम मोहन अग्रवाल ने कहा कि एकता में बल है। सर्राफ व्यवसायी की तरक्की एवं विकास में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। अनुराग सेठ ने सर्राफा व्यवसाय को संगठित करने के लिए कई उदाहरण भी दिए। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ रामसूरत मौर्या, जिला जौनपुर सराफा एसोसिएशन के संरक्षक अशोक बैंकर्स, विमल सिंह, उमाशंकर सेठ, अनिल कुमार सेठ गुड्डू, जय प्रकाश सेठ, कृष्ण कुमार सेठ, अमर सेठ, पंकज सेठ, मोती सेठ, दिलीप सेठ, छेदी लाल वर्मा सभासद, सौरव बैंकर, राजेन्द्र सेठ, सूरज सोनी, धीरज सोनी, सुनील सेठ, अनूप सेठ, पिन्टू, आंशू, नीरज, उमंग केसरवानी, आसिफ खान, दिनेश बरनवाल, विशाल सेठ, मनोज, महेश, रमेश सेठ, गुड्डू सेठ, अजय सेठ शाहगंज, शुभम सोनी, अमित सोनी, मदनलाल सोनी, कुलदीप सोनी, संदीप सोनी, कृष्णा सोनी, गुड्डू सोनी, मनोज सोनी, भगवान दास, सुरेश चंद सोनी आदि मौजूद रहे। संचालन कृष्ण कुमार सेठ ने किया। अंत में एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534