Adsense

​Jaunpur : अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस

खुटहन, जौनपुर। बनुआडीह गांव में प्रयागराज वाया शाहगंज मार्ग के नहर पुलिया के पास गत बुधवार की रात गन्ना लदी ट्रैक की चपेट में आ जाने से मृत बाइक सवार युवक के मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया। कब्जे में ली गई ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपित चालक की तलाश कर रही है। बताते हैं कि ऊसरबस्ती गांव निवासी जोखूराम का 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गौतम शाम लगभग साढ़े 5 बजे किसी काम से बनुआडीह बाजार जा रहा था। उक्त पुलिया के पास सामने से आ रही ट्रक से धक्का लग गया। वह सिर के बल सड़क पर गिर बेहोश हो गया। इस मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को स्थानीय एक चिकित्सक को दिखाया। देखते ही चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी।

Post a Comment

0 Comments