सुभाष जायसवाल टुनटुन की गाजीपुर रोड पर गल्ले व अन्य सामानों की दुकान है। दुकान के सामने उन्ही के मैजिक पर 20 बोरी गेहूं, 5 बोरी चावल, 2 बोरी खली जिसकी कीमत लगभग 45 हज़ार थी लदा खड़ा था। रात में बेखौफ चोर पिकअप से सभी खाद्यान्न चुरा ले गए। सुबह दुकानदार ने खाली मैजिक देखी तो अवाक रह गया। चोरों ने घटना को अंजाम देने के पहले अगल-बगल के सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पिकेट से 50 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में दहशत है।
0 Comments