Adsense

​Jaunpur : उमानाथ अकादमी ने फाइनल में बनायी जगह


जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के उमानाथ क्रिकेट अकादमी में चल रहे अण्डर—16 जिला लीग के छठवें दिन का मुकाबला उमानाथ क्रिकेट अकादमी एवं पंकज क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ। इस दौरान उमानाथ अकादमी के खिलाड़ियों ने जीत हासिल करके फाइनल में अपनी जगह बना लिया। वहीं 5 विकेट लेने वाले विराट को मौन आफ दि मैच दिया गया। अम्पायर एवं स्कोरर ने अपनी भूमिका बखूबी निभायी। अन्त में आर्गनाइजर कुलदीप सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments