डीएम ने जारी किया निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ, 2025 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रयागराज की तरफ जाने वाले जनपद के सभी राजमार्गों पर स्थित पेट्रोल पम्पधारकों को अपने पेट्रोल पम्प पर तीर्थयात्रियों के उपयोगार्थ स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि की व्यवस्था किये जाने एवं यात्रियों को कम्बल आदि की व्यवस्था भी कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पेट्रोल पम्प पर कार्यरत् समस्त कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों का प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना एवं जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उनका बीमा अवश्य करवाया जाये। पम्पों पर यथास्थान- महाकुम्भ 2025 के प्रचार-प्रसार एवं यात्रियों के स्वागत स्लोगन सहित होर्डिंग लगवायी जाये। पम्पधारकों द्वारा तीर्थयात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत स्वेच्छा से आवश्यक इंतजाम किये जाने का आश्वासन प्रदान किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही जनपद के समस्त पेट्रोल पम्पधारकों, पेट्रोल पम्प यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, आईओसीएल (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक रूपेश सिंह एवं मुकेश कुमार, बीपीसीएल (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक अजय कोड़ा, एचपीसीएल (पेट्रोलियम) के विक्रय प्रबन्धक सौरभ शुक्ला, आईओसीएल (एलपीजी) विक्रय प्रबन्धक रामराज, बीपीसीएल (एलपीजी) के विक्रय प्रबन्धक प्रमोद कुमार, एचपीसीएल (एलपीजी)विक्रय प्रबन्धक अरूण कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News