अमित जायसवाल
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हटवा गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक संतोष पाण्डेय ने बाबा साहब के बलिदानों को याद कर बच्चों को उनकी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने कभी भी उच्च और निम्न का फर्क नहीं समझा, इसलिए उनके चरित्र छाप बच्चों में जरूर होना चाहिये, क्योंकि उनकी शिक्षा ने उन्हें न केवल एक कुशल विद्वान, बल्कि एक समाज सुधारक बनने की प्रेरणा देती है। बच्चों को सौहार्द बंधुत्वमंच को और मजबूत रखना होगा तभी आपसी प्रेम सदैव बना रहेगा। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
0 Comments