जौनपुर। रोटरी क्लब ने समाज में दृष्टिहीनता को समाप्त करने के उद्देश्य से एक निःशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। यह शिविर जिला पुरुष चिकित्सालय, सदर के सभागार में आयोजित हुआ। इसके लिए जफराबाद से लेकर नगर क्षेत्रों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर का उद्घाटन प्रमुख चिकित्सक शेषनारायण मिश्र एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्याम वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष ने बताया कि रोटरी क्लब जौनपुर पिछले 60 वर्षों से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा सेवाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य करता आ रहा है। क्लब ने समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों, निःशुल्क उपचार, और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय की सेवा की है। इसका उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और अधिक से अधिक लोगों तक चिकित्सा सेवाओं को पहुँचाना है, ताकि लोग स्वस्थ जीवन जी सकें और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से बच सकें। संस्था हर साल निःशुल्क मोतियाबिंद जांच और शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन करती है। यह शिविर असहाय लोगों की सेवा के लिए होता है। इस प्रकार की गतिविधियां समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को रोटरी द्वारा पहुँचाना महत्वपूर्ण योजना हैं, विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं।
शिविर में कुल 53 लोगों की मोतियाबिंद जांच की गई, जिनमें से 13 मरीजों को ऑपरेशन की आवश्यकता पाई गई। 13 मरीजों की आरबीएस (रैंडम ब्लड शुगर) और एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस) जांच के लिए रक्त के नमूने जिला चिकित्सालय के लैब में लिया गया। यह जांच मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए की गई थी, ताकि किसी भी संभावित समस्या का समय रहते पता चल सके और उचित उपचार किया जा सके। यह शिविर न केवल मोतियाबिन्द के इलाज के लिए एक बड़ी पहल साबित हुआ, बल्कि समाज में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने में भी मददगार साबित हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ''कलाविद'', संजय जायसवाल, संदीप सेठ जफराबाद, अनिल कुमार आई टेक्नीशियन जिला अस्पताल एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्था के सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने इस आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News