Jaunpur : ​अखड़ो पुरवा को नहीं मिलता आंगनबाड़ी का लाभ, ग्रामीण परेशान

इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के जमैथा गांव के अखड़ो पुरवा के बच्चों और महिलाओं को आंगनवाड़ी योजना का लाभ नहीं मिलता। गांव के लोग शनिवार को डीएम दिनेश चंद्र को प्रार्थनापत्र दिया है। उन लोगों ने आंगनबाड़ी सेंटर की व्यवस्था करवाये जाने की मांग किया है। बताते हैं कि उक्त गांव के निवासी पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त पुरवा में मुस्लिम तथा बनिया, माली जाति के लोग रहते हैं। उन लोगों ने आरोप लगाया कि जब पुरवे के लोग आंगनवाड़ी से बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं के लिये सरकार द्वारा मिंलने वाला पुष्टाहार, खाद्यान्न मांगा जाता है तो वह मना कर देते हैं। वे कहते हैं कि उस पुरवे का कोई सामान नहीं आता है। शनिवार को गांव के लोगों ने पवन गुप्ता के नेतृत्व में डीएम को एक प्रार्थनापत्र देकर आंगनबाड़ी की सुविधा दिलवाने की मांग किया। प्रार्थनापत्र देने वालों में आशीष गुप्ता, फैयाज अहमद, खुर्शीद, आजम, वहीदा बानो, खुशबू बेगम, सायना बानो, माधुरी, जूही सहित अन्य रहे। प्रभारी सीडीपीओ इंद्रा पाल ने कहा कि उक्त पुरवा आंगनबाड़ी कार्यकत्री नहीं है लेकिन मैं पड़ोस के आंगनवाड़ी कार्यकत्री को सर्वे करने को बोल दी हूं। उक्त पुरवे को भी अब जल्द ही सारी सुविधाएं मिलने लगेगी।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534