आये दिन हो रही चोरी से क्षेत्र में डर का माहौल
जीबी सिंहसुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में थाना पुलिस नाकाम दिख रही है जिससे क्षेत्र में भय व्याप्त है। शुक्रवार की रात भैंसहा रामपुर से तेज प्रकाश तिवारी की एक भैंस और राम सजीवन यादव की एक भैंस, एक पड़वा चोर उठा ले गए। मजे की बात यह है कि भुक्तभोगी द्वारा चोरी की घटना से पुलिस को अवगत भी करा दिया जाता है लेकिन अभी तक न तो कोई चोरी अथवा चोरी गए पशु ही थाना पुलिस बरामद कर सकी है। ऐसे में अगर यह कहा जाए की पुलिस पस्त और पशु चोर मस्त तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इसी क्रम में मटियाही गांव स्थित सामुदायिक शौचालय पर इलेक्ट्रॉनिक वायर के साथ सबमर्सिबल सीटर पाइप चोर उठा ले गये जिसकी लिखित तौर पर गांव के प्रधान प्रदीप कुमार ने सूचना दी। बताया कि कई बार पंचायत भवन तथा सामुदायिक शौचालय का सामान चोर उठा ले गये। थानाध्यक्ष राजीव मल ने बताया कि चोरी के घटना की जानकारी है। खोजबीन जारी है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Mumbai
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News
varanasi