Jaunpur : ​वॉलीबाल में लखनऊ एवं खो-खो में वाराणसी बनी चैम्पियन

जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी डॉ. अतुल सिन्हा ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदेशस्तरीय महिला वॉलीबाल एवं खो-खो प्रतियोगिता के तीसरे एवं फाइनल दिन यानी शुक्रवार को खिलाड़ियों के बीच पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की निधन की खबर लगने के साथ ही राष्ट्रीय शोक की घोषणा के मध्य मैच सादगीपूर्ण ढंग से खेला गया। इस गमगीन माहौल में अधिकारी, खिलाड़ी, टीम मैनेजर एवं निर्णायक ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपनी शोक संवेदना को प्रकट किया। वॉलीबाल व खो-खो के विजेता, उप विजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को बिना किसी समारोह को पुरस्कृत किया गया। बताया गया कि वॉलीबाल में सेमी फाइनल का पहला मैच गोरखपुर बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ की टीम (2-1) 25-22, 25-18 एवं 25-16 अंक से विजेता हुई। सेमी फाइनल का दूसरा मैच कानपुर बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की टीम (2-0) 25-13, 25-02 अंक से विजेता रही। फाइनल मैच लखनऊ बनाम आजमगढ़ के मध्य हुआ जिसमें लखनऊ की टीम (3-2) 25-16, 12-25, 25-10, 26-24 व 15-07 अंक से विजेता रही। आजमगढ़ की टीम की अना रिजवी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा तथा लखनऊ की टीम खुशबू रावत ने अच्छा प्रदर्शन किया। गोरखपुर की टीम ने उक्त प्रतियोगिता में कानपुर मण्डल की टीम को (2-0) 25-14, 25-23 के अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो में प्रथम सेमीफाइनल का पहला मैच वाराणसी एवं देवीपाटन के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 12 अंकों से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम 12 अंक से विजयी हुई। तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में देवीपाटन एवं लखनऊ़ के मध्य खेला गया जिसमें देवीपाटन की टीम 16 अंकों से विजेता हुई। फाइनल मुकाबला वाराणसी एवं गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी की टीम 8 अंक से विजेता होकर खिताब पर कब्जा किया। तीसरे स्थान पर देवीपाटन की मण्डल की टीम अपना स्थान पक्का किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534