तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक प्रमुखपति श्रीप्रकाश शुक्ला का गुजरात के कच्छ में उपस्थित उत्तर भारतीयों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्री शुक्ला ने नवनिर्मित "उत्तर भारतीय भवन" का दौरा करते हुये इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए वहां के उत्तर भारतीयों की सराहना किया। साथ ही उन्होंने भवन निर्माण के लिए प्रवासी बंधुओं के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया। ऐसा भवन हर शहर में होना चाहिए और इसे समुदाय की एकजुटता का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में उन्होंने समाज के प्रति अपने दायित्व, समर्पण और एकजुटता को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए। वहीं उन्होंने उपस्थित सभी उद्योगपतियों को सुजानगंज में भी अपना उद्योग स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया जिससे उपस्थित उद्योगपतियों में हर्ष व्याप्त हुआ। इस अवसर पर तमाम उद्योगपतियों के साथ कई लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News