तीन विद्यालयों का किया निरीक्षण
विनोद कुमारकेराकत, जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह ने केराकत ब्लॉक अंतर्गत आने वाले 3 विद्यालयों प्राथमिक विद्यालय केराकत पश्चिम, कन्या उच्च विद्यालय केराकत एवं प्राथमिक विद्यालय खेपतपुर का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने विद्यालय पर बच्चों के लिए बनाए गए मिड डे मील की गुणवत्ता परखा। सभी विद्यालयों पर मिड डे मील मानक के अनुरूप मेनू के अनुसार बनाया गया था। विद्यालयों पर साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी थी। उन्होंने विद्यालय के बच्चों के साथ शैक्षिक वार्तालाप किया तथा बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया एवं हाथ धुलने के विषय में भी जानकारी दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय खेपतपुर पर आयोजित वीएचएनडी सेशन एवं बीएसपीएम के तहत बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाए जाने का भी निरीक्षण किया। सत्र पर विटामिन ए एवं अन्य टीके, दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध थे। उन्होंने एएनएम एवं सत्र पर उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत के अधीक्षक डॉ. अरुण कन्नौजिया उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News