जौनपुर। जनपद के जलालपुर, केराकत, डोभी ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद द्वारा प्रदत्त सोलर पोल लाइटों को लगाया गया। इसके पहले विभिन्न ब्लाकों के विभिन्न विद्यालय में प्रकाश की विभिन्न व्यवस्था को देखते हुये नेता प्रतिपक्ष द्वारा कराया गया। आवश्यकता के अनुसार ब्लाक अध्यक्षों के माध्यम से सूची बनाई गई। इसके पश्चात जिला संगठन मंत्री डॉ राम प्रवेश यादव की देख-रेख में सूचीबद्ध तरीके से विभिन्न विद्यालयों पर सोलर पोल लाइट लगाया गया। सोलर पोल लाइटों के लगाने से विद्यालय के प्रबंधकों, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षक एमएलसी को धन्यवाद किया। माध्यमिक और वित्तविहीन के लिए मसीहा कहे जाने वाले लाल बिहारी यादव वाराणसी खण्ड शिक्षक विधायक हैं और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं। जिला संगठन मंत्री डॉ राम प्रवेश यादव ने हर विद्यालय पर जाकर सबसे मिलकर संगठन के कृतित्व सोच और दुर्दशिता के विषय में बताते चर्चा किया। साथ ही केराकत तहसील के अंतर्गत 4 ब्लॉकों में लगभग 35 विद्यालयों पर सोलर लाइटों को लगवाया। विद्यालय पर प्रकाश की व्यवस्था होने पर विद्यालय प्रबंधन ने नेता प्रतिपक्ष को लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हुए डॉ राम प्रवेश यादव की भी सराहना किया। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News