Adsense

​Jaunpur : अधिक से अधिक उपभोक्ता उठाएं योजना का लाभ


31 जनवरी तक लागू रहेगी एकमुश्त समाधान योजना
जौनपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग द्वारा पंचायत भवन, कलेक्ट्रेट में ग्राम प्रधानों, सीएससी, विद्युत सखियों एवं मीटर रीडरों के साथ बैठक की गई। बैठक में 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक लागू एकमुश्त समाधान योजना अधिक से अधिक पंजीयन कराने एवं विद्युत उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ दिलाने के लिए विस्तार से चर्चा किया गया, उदाहरण देते हुए एक्सप्लेन किया गया। एकमुश्त समाधान योजना में विद्युत सखियों सीएससी एवं मीटर रीडरों द्वारा पंजीयन कराने एवं धनराशि जमा कराने पर इन्हें इनसेंटिव भी दिया जायेगा। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता-प्रथम, द्वितीय, अधिशासी अभियन्ता प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, मछलीशहर, शाहगंज इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments