​Jaunpur : घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

15 दिन के अन्दर चौथे घर में हुई चोरी
लगातार हो रहे चोरियों से ग्रामीण दहशत में
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी हरिश्याम मौर्य (अध्यापक) के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात उठा ले गये। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। गांव में लगातार हो रही चोरी से गाँव वाले दहशत में हैं।
जानकारी के अनुसार गांव के उत्तरपुरा में हरिश्याम मौर्य का मकान है जो जनपद सुल्तानपुर में अध्यापक हैं और वहीं परिवार सहित रहते हैं। सप्ताह-दस दिन पर घर आते रहते हैं। सोमवार की शाम कमरे की खिड़की खुली होने व लाइट जलने पर बड़े भाई मालिक राम मौर्य (भाजपा नेता) ने देखा तो मकान का ताला टूटा था। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर में चोरी होने की सूचना अपने भाई को देते हुये 112 पर पुलिस को भी सूचित किया। चोरी की सूचना पाकर अध्यापक भी आनन-फानन में देर रात घर आ गये। पुलिस की मौजूदगी में देखा तो आलमारी में रखे सारे गहने गायब थे जिसमें दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पैजनी, चार जोड़ी चांदी के पायल, 8 जोड़ी बिछिया सहित अन्य जेवरात भी थे। चोरों ने नगदी व जेवरात खोजने के चक्कर में आलमारी व दीवान में रखे सारे कपड़े इधर-उधर बिखेर दिये थे। पीड़ित अध्यापक ने चोरी की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है। बता दें कि मोहल्ले मे एक महीने के अंदर यह चौथे मकान में चोरी हुई है। 15 दिन पहले ही इसी घर के सामने अनिल मौर्य (विद्युत विभाग के कर्मचारी) के मकान में भी चोरों ने चोरी कर नगदी समेत लाखों के जेवरात उठा ले गये थे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534