मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर के 69वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, तहसीलदार अजीत कुमार, पेशकार विपिन मौर्य, पेशकार शिवम मिश्रा, पेशकार सूरज सोनी, स्टेनो प्रदीप सिंह ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण में उनके समर्पण और योगदान को यादकर डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि उन्हें सम्मानित करता है। भारत के सबसे महान दूरदर्शी, समाज सुधारक और समानता के पैरोकारों में से एक की विरासत को याद करता है।
इस अवसर पर तहसीलदार अजीत कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा, केदार नाथ यादव, आरपी सिंह, रघुनाथ प्रसाद, बाबू राम, नागेंद्र श्रीवास्तव, विनय पांडेय, अशोक श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, जितेंद्र प्रसाद, सुरेंद्रमणि शुक्ला, बृजेश यादव, विपिन मौर्य, अनुराग यादव, अजय सिंह, विनय मौर्य, अमर बहादुर यादव, योगेंद्र नाथ, अनुराग श्रीवास्तव, अच्छे लाल विश्वकर्मा, रतन गुप्ता, अवनिंद्र दुबे, सुरेश मौर्य, महेंद्र मौर्य, वीरेंद्र मौर्य, पवन गुप्ता, आशीष चौबे, संजय यादव, आलोक विश्वकर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, भरत लाल यादव सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।
0 Comments