- अधिवक्ताओं ने जिला जज से मिलकर समस्याओं की ओर कराया ध्यान आकृष्ट
अधिवक्ताओं ने ग्रामीण न्यायालय को कहीं अन्यत्र स्थान्तरित न करने बल्कि तहसील परिसर में ही ग्रामीण न्यायालय रहने देने, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सुसंगत फाइलों को ग्रामीण न्यायालय में स्थान्तरित करने, मोटर व्हैकिल एक्ट के मुकदमों की सुनवाई ग्रामीण न्यायालय में ही देखे जाने एवं फौजदारी के लंबित पड़े मुकदमों में यथाशीघ्र चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करने की मांग किया जिस पर जिला जज ने समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।
वहीं जिला जज ने अधिवक्ताओं से न्यायालय में चल रहे पुराने मुकदमो के यथाशीघ्र निस्तारण हेतु सहयोग करने की अपेक्षा किया। जिस पर अधिवक्ताओं ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला जज से मिलने वाले अधिवक्ताओं में तहसील एसोसिएशन अध्यक्ष सुबाष चन्द्र सिंह एडवोकेट, नमःनाथ शर्मा एडवोकेट, मान्धाता सिंह एडवोकेट, सुबाष शुक्ल एडवोकेट, अशोक कुमार यादव एडवोकेट, गिरीश चन्द शर्मा एडवोकेट, देवेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र चौबे, सतीश कुमार आदि अधिवक्तागण शामिल रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News