जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा सामाजिक सरोकार से जुड़ा कंबल वितरण कार्यक्रम भंडारी स्टेशन रोडवेज पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई जौनपुर युवा के नव-चयनित अध्यक्ष अवनीश केशरवानी ने की। उनकी देखरेख में जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं और बुजुर्ग पुरुषों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिली। कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एवं मंडल अधिकारी आकाश केशरवानी और मंडल अधिकारी गौरव सेठ उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए ताकि समाज के वंचित और गरीब वर्गों को सहायता प्रदान की जा सके। इस पहल से यह संदेश गया कि समाज के वंचित वर्गों की मदद के लिए संस्थाएं और संगठन हमेशा तत्पर हैं। आर्यन सेठ, सनी सेठ, और मोहित श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News