दो दर्जन घर अंधेरे में, गांव में तनाव
रामाज्ञा यादवजलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करदहां गांव में बिजली कनेक्शन काटे जाने की घटना से दो दर्जन से अधिक घरों में पिछले 6 दिनों से अंधेरा छाया हुआ है। घटना के कारण गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय जौनपुर में प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उपभोक्ताओं ने शिकायत में आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर स्थापित ट्रांसफार्मर से पिछले 35 वर्षों से बिजली की आपूर्ति हो रही थी लेकिन गांव के सभाजीत सिंह ने अपने घर के पास से गुजर रहे बिजली तारों का विरोध करते हुए कथित तौर पर गैरकानूनी तरीके से कनेक्शन काट दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कटने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और दैनिक जीवन मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की अपील की है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में गौरीशंकर सिंह, राजेंद्र सिंह, जालिम सिंह, रामबली, लाल साहब सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News