चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द वर्मा के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में शाहगंज पुलिस टीम ने रतन गौतम पुत्र रामसूरत गौतम निवासी पूरे आजम थाना शाहगंज एवं अरुण बिन्द पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी अक्खीपुर थाना शाहगंज को एक-एक नाजायज तमंचा व कारतूस के साथ विभिन्न स्थानों से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रतन गौतम पुत्र रामसूरत गौतम निवासी पूरे आजम थाना शाहगंज व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अरुण बिन्द पुत्र राम जियावन बिन्द निवासी अक्खीपुर थाना शाहगंज पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली टीम में दीपेंद्र सिंह प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 प्रदुम्नमणि त्रिपाठी, उ0नि0 चन्द्रभान यादव मय पुलिस टीम शामिल रहे।
0 Comments