Jaunpur : एसजे एकेडमी स्कूल का कबड्डी में शानदार प्रदर्शन

अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। एमजे इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनीडीह ने इंटर स्कूल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया इसमें अंडर 14 व अंडर 17 बालक वर्ग की टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। अंडर 17 वर्ग में एसजे एकेडमी स्कूल मड़ियाहूं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। एमजे इंटरनेशनल स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि एनिमेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 में एमजे इंटरनेशनल स्कूल ने विजेता का खिताब अपने नाम किया। वरदान स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में चिल्ड्रेन गाइड स्कूल जोगापुर और किसान इंटर कॉलेज के छात्रों ने भी हिस्सा लिया। प्रबंधक प्रद्युम्न यादव ने सभी प्रतिभागी स्कूलों और छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता केवल पदक जीतने के लिए नहीं थी बल्कि अपने आप को बेहतर बनाने के लिए थी। जीत हार मायने नहीं रखती बल्कि आपका प्रयास और अनुशासन आप की असली जीत है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534