Adsense

Jaunpur : ऐतिहासिक वर्षों में गिना जायेगा आशुतोष जायसवाल का कार्यकाल: वसुंधरा

जेसीआई जौनपुर ने अवार्ड नाइट कार्यक्रम का किया भव्य आयोजन
जौनपुर।
जनपद की सबसे पुरानी 60 वर्षीय सामाजिक संस्था जेसीआई जौनपुर ने अवार्ड नाइट कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डल अध्यक्ष वसुंधरा सिंह ने अपने उद्बोधन में संस्थाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल के एक वर्ष के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा कि वर्ष 2024 का कार्यकाल ऐतिहासिक वर्षों में गिना जाएगा। जौनपुर में जो स्वागत और स्नेह मिलता है, वह कहीं और नहीं मिलता। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने अध्यक्ष आशुतोष जी के साथ 2024 की पूरी टीम को उनके कार्यों के लिए बधाई दिया। साथ ही पब्लिक रिलेशन से सम्बन्धित सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ धैर्य एवं लक्ष्य द्वारा आस्था पाठ से शुरू हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया। साथ में मण्डल अधिकारी अनुराधा जैन का स्वागत किया गया। जेसीआई के एक वर्ष के सामाजिक कार्यों को संयोजक के माध्यम से सहयोग करने वाले सदस्यों को अतिथियों द्वारा सभी संयोजक को अवार्ड देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कुछ विशेष अवार्ड भी रखे गये थे जिसमें बेस्ट जेसी अवार्ड अंजनी प्रजापति, बेस्ट न्यू जेसी अवार्ड सतीश जायसवाल, बेस्ट जेसीरेट अवार्ड सीमा चक्रवाला, बेस्ट न्यू जेसीरेट काजल जायसवाल, कमल पत्र राजकुमार जायसवाल, आउट स्टैंडिंग जेसी मेम्बर संतोष अग्रहरि, बेस्ट जूनियर जेसी मेम्बर सागरिका चक्रवाला को विशेष अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जेसीआई जौनपुर के कार्यक्रमों में विशेष सहयोग करने के लिए ज्योति यादव प्रधान, अंजू जायसवाल, शम्स अब्बास, मीरा गुप्ता, मोहन आर्या, गुड्डू, डिब्बी, सुनील गौड़ आदि को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष चन्द्रमोहन वर्मा, डॉ. अजीत कपूर, डॉ. एमएम वर्मा, एसएम वर्मा, संजय बैंकर, कृष्ण कुमार जायसवाल, शशांक सिंह, राकेश जायसवाल, विवेक सेठी, संतोष अग्रहरि, संजय गुप्ता, डॉ. संदीप पाण्डेय, निवर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह को सभी 60 पूर्व अध्यक्षों की सामूहिक फोटोफ्रेमिंग  अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल द्वारा भेंट किया गया। इस अवसर पर सचिव अजयनाथ जायसवाल, कोषाध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष 2025 नीरज श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, कृष्ण गोपाल जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, आरिफ अंसारी, संतोष अग्रहरि, अभिषेक जायसवाल, अजय गुप्ता, राज साहू, दीपक वाधवा, सूर्यांश साहू, शुभम जायसवाल, श्रेष सेठ, रजत जायसवाल, जेसीरेट चेयरपर्सन प्रीति आशुतोष जायसवाल, जेसीरेट सेक्रेटरी श्रद्धा जायसवाल, सूर्यांश साहू, सर्वेश जायसवाल, सौरभ बरनवाल, श्रवण जायसवाल, विशाल तिवारी, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज शर्मा, अनिल वर्मा, मुन्ना लाल अग्रहरि, सैयद मोहम्मद मुस्तफा, डॉ. वीएस उपाध्याय, संजय जेब्रा, सुरेन्द्र जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान चेयरपर्सन अर्चना सिंह ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक सोनू कादरी ने आये समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Post a Comment

0 Comments