राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा में सोमवार को एचडीएफसी बैंक ने अपनी नई शाखा का उद्घाटन किया। यह शाखा बैंक के विस्तार प्रयासों का हिस्सा है जिसका उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर और सुलभ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र रहे। उक्त दोनों अतिथियों ने बैंक शाखा का रिबन काटकर शाखा का उद्घाटन करते हुये कहा कि एचडीएफसी बैंक ने हमेशा अपने ग्राहकों को प्राथमिकता दी है। यह नई शाखा स्थानीय उद्यमियों एवं कृषक बन्धुओं को उन्नत और त्वरित बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगी।
बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष टण्डन ने बताया कि यह शाखा नवीनतम डिजिटल सुविधाओं और परंपरागत बैंकिंग सेवाओं का समन्वय करेगी। यहां व्यक्तिगत और व्यावसायिक बैंकिंग सेवाएं, ऋण, बीमा, निवेश विकल्प उपलब्ध होंगे। वही स्थानीय नागरिकों ने बैंक की पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अंत में शाखा प्रबंधक प्रिंस श्रीवास्तव ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एचडीएफसी बैंक की यह शाखा सोमवार से शनिवार तक सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शाहगंज राजेश चौरसिया, मनीष तिवारी, प्रदीप तिवारी, अनंत शर्मा, अंशुल मेहरोत्रा, मनीष मौर्या, डॉ. अनवर खान, मनीष गुप्ता, कमलाकांत मौर्या, सभासद, सतीश यादव एडवोकेट, संदीप मौर्या, अल्ताफ अहमद, सर्वेश सिंह, शांति भूषण मिश्रा, राम आधार प्रजापति, चन्दजीत मौर्या समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रमुख दीपक ने किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News