Adsense

​Jaunpur : कुश्ती दंगल में पहलवानों ने आजमाया दांव


खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के सोंगर गांव स्थित नेहरू किसान जूनियर हाईस्कूल परिसर में रविवार को अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें हरियाणा पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड से आये पहलवानों ने हिस्सा लेकर दांव आजमाया। हनुमानगढ़ी के अनूपदास ने राजस्थान के शाका को पटखनी देकर पुरस्कार जीता। दंगल में दो दर्जन जोड़ी से अधिक पहलवानों ने जोर आजमाइश की जिसमें उत्तराखंड के कैल्नेसियम ने दिल्ली के राणा को पटखनी दी। भटनी के ईशा ने गोरखपुर के पायल को आसमान दिखाया। पंजाब के मो. सुल्तान ने राजस्थान के शाका को पटका। मुस्तफाबाद के भोले यादव ने गोरखपुर के सागर को चित किया। मुस्तफाबाद के हिमांशु ने गोरखपुर के इमरान को आसमान दिखाया। नेपाल के गूंगा ने राजस्थान के टाइगर को पटखनी दी। वहीं सासाराम के दारा सिंह और गोरखपुर के अभिजीत की जोड़ी, मऊ के देवानंद और जौनपुर के संतोष की जोड़ी बराबरी पर छूटी। इससे पहले संयोजक आरिफ उर्फ चुन्ने और बाबू पहलवान ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया।‌ इस मौके पर शमशेर पहलवान, इश्तियाक नेता, खुर्शीद, मो. अज्जम, इरफान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments