Jaunpur : गायक स्वतंत्र सरगम के भक्ति गीतों में गोता लगाते रहे श्रोता

  • मां काली के जागरण और भंडारे में भारी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
केराकत, जौनपुर। क्षेत्र के चौकियां गांव स्थित मां काली के जागरण और भंडारे में लोकगायक स्वतंत्र यादव सरगम व गायिका प्रियंका पांडेय के गीतों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। एक के बाद एक बेहतरीन देवी गीतों की प्रस्तुति से श्रोता रात भर झूमते रहे। बिहार से चलकर आई सुपर स्टार गायिका नेहा सिंह निष्ठा ने अपने गीतों से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर लखनऊ से आए भारत निर्वाचन आयोग के ब्रांड एम्बेसडर राकेश यादव रौशन ने कहा कि भारतीय जनमानस में देवी देवताओं का बहुत महत्व है, उसमें भी मां काली का विशेष स्थान है। जीवन में उन्नति देवी देवताओं के आशीर्वाद से ही संभव है। मुंबई से आए पीके इंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक संतोष कश्यप ने कहा कि गांव में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी हैं। मेरे प्रयास है कि सबको उचित मंच प्रदान करूं। वाराणसी से आए डॉ. अंकित यादव ने कहा कि समाज को जोड़ने में धर्म ताकत देता है। धर्म से अपराध पर भी अंकुश लगता है। अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद राशि गुप्ता, विनोद गुप्ता, सूरज गुप्ता, नीरज गुप्ता, सचिन गुप्ता, बबली गुप्ता, आयोजक दुर्गेश गुप्ता व हरीश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजेश निषाद, दरोगा पतिराम यादव, साहबलाल यादव, बृजेश यादव लहरी, अशोक यादव, अमृत गायक, संतोष शर्मा, सरल रतन यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534