देवकली में गोष्ठी करके छात्राओं को दिया गया सशक्तिकरण का मंत्र
विनोद कुमारकेराकत, जौनपुर। नारी सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एकेएस एकाडमी मीरपुर देवकली में गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां महिला कांस्टेबल प्रीती शर्मा और ममता शुक्ला ने कहा कि बेटियां आत्मरक्षा के लिए संकल्पित हो। किसी भी विपरीत परिस्थिति में मोबाइल से 181, 112, 1076, 1090 पर कॉल करें। इस नम्बर पर काल करने वालों का नाम गुप्त रखा जाता है और तुरंत कार्रवाई की जाती है तथा पहचान गोपनीय रखी जाएगी। स्कूल की शिक्षिका श्रेया विश्वकर्मा ने कहा कि छात्राएं विपरीत परिस्थिति में कोई भी असामान्य घटना होने पर मुझे अथवा कॉलेज स्टाफ को अवगत कराएं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकपूर यादव, दीपक श्रीवास्तव, अभिलाष सिंह, रेखा यादव, काजल सिंह सहित अन्य की उपस्थिति रही।
0 Comments