इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के नेवादा में स्थित हाइवे अंडरपास के पास से रविवार को पुलिस द्वारा एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया। बताते हैं कि जुलाई माह में कस्बे के एक मोहल्ले की युवती ने बक्सा थाना क्षेत्र के दरबानीपुर गांव निवासी वामिक शेख पुत्र सलाहउद्दीन पर मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने आरोप लगाया था कि युवक पहले तो झूठ बोलकर शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया। जब युवती ने उससे निकाह करने की जिद की तब वह मुकरने लगा जिसके बाद उस पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव मयफोर्स उक्त अंडरपास के पास मौजूद थे। उसी समय आरोपी युवक दिखाई पड़ा। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News