सुशासन दिवस के रूप में 100वीं जयंती मनाएगी भाजपा
जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भाजपा 'सुशासन दिवस' के रूप में एक साल तक मनाएगी। यह कार्यक्रम जिला से लेकर मंडल स्तर तक आयोजित होंगे। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि देश अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को भूल नहीं सकता इस बार उनकी 100वीं जयंती है, जिसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शताब्दी समारोह की शुरुआत 25 दिसंबर से होगी इस दिन स्मृति सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। युवा प्रतिभागी कविताओं का वाचन करेंगे। साथ ही उनके योगदानों पर चर्चा कर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ काम किया है, उनके कार्यकाल के समय सक्रिय रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मंडल स्तर पर भी आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित किसी सड़क पर भाजपा के झंडे और तख्ती लेकर एक दो किलोमीटर कि सुशासन यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के बाद चौपाल लगाकर अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार और मोदी सरकार की किसान कल्याण उपलब्धि व योजनाओं के साथ-साथ विकास कार्यों से क्षेत्र में आए सुधार पर चर्चा की जाएगी और जिला स्तर पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News