जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा प्राथमिक विद्यालय उतरेजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कक्षा में जाकर बच्चों से संवाद किया एवं उनसे पहाड़ा पूछा बच्चों के जवाब से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे, इसके पश्चात उन्होंने विद्यालय में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने साफ-सफाई और मिड-डे-मील का भी निरीक्षण किया, मिड-डे-मील गुणवत्तापूर्ण न पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया कि बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन देना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये तथा अध्यापकों को समय से विद्यालय में उपस्थित होकर बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा देने के निर्देश दिये। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण एवं बच्चे, ग्राम प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News