बक्शा, जौनपुर। स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में भारतीय जन सेवा आश्रम के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में मौलिक अधिकारों, एससी/एसटी एक्ट और सामाजिक न्याय पर विचार-विमर्श किया गया। बाल संरक्षण अधिकारी मुरलीधर गिरी ने महिलाओं और बच्चों के लिए कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला हेल्पलाइन, सामूहिक विवाह योजना, बाल तस्करी और बाल यौन शोषण पर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
जिला समन्वयक विनोद कुमार ने मौलिक अधिकारों और एससी/एसटी एक्ट को कमजोर करने की कोशिशों पर चिंता जताते हुये संविधान की रक्षा का आह्वान किया। प्रतिभागियों को संविधान और एससी/एसटी एक्ट की किताबें वितरित की गईं।प्रो. कमला प्रसाद सिंह और कृषि वैज्ञानिक दीपिका ने सामाजिक समानता और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील किया। विभिन्न वक्ताओं ने संविधान आधारित समाज के निर्माण का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन विनोद गौतम ने किया। अन्त में दौलत राम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News