Adsense

​Jaunpur : निःशुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ उद्घाटन


इन्द्रभान मिश्र एडवोकेट
खुटहन, जौनपुर। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा आयोजित निःशुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन विधि से डॉ. तारूणीकान्त शिक्षा निकेतन खुटहन केन्द्र पर सूबेदार उपाध्याय (अवकाशप्राप्त प्रधानाध्यापक) तथा देवेश उपाध्याय (केन्द्र प्रबन्धक) ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा पूजन के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिष्ठित एवं मुख्य वक्ता जगदानन्द झा (प्रशासनिक अधिकारी), महेन्द्र पाठक (सर्वेक्षक), दिव्यरंजन जी, शिवम गुप्ता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इसी क्रम में मंगलाचरण विनय मिश्र, संस्थान गीतिका घनश्याम द्विवेदी, स्वागत भाषण नरेश दीक्षित, धन्यवाद ज्ञापन अग्निदेव शास्त्री, शान्ति मन्त्र ओम प्रकाश त्रिपाठी, संचालन पौरोहित्य प्रशिक्षक डॉ. अखिलेश चन्द्र पाठक ने किया। अन्त में अतिथियों, प्रशिक्षणार्थियों, विद्यालय के छात्र—छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments