Jaunpur : समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व एवं न्याय तक पहुंच ही मानवाधिकार है: शेर बहादुर


बदलापुर, जौनपुर। महिला हिंसा के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को सौहार्द और बंधुता मंच के सौजन्य से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का आयोजन हुआ जहां बंधुता मंच की साथी निर्मला गौतम ने महिलाओं के साथ हो रहे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हिंसा के बारे में जागरूक किया। साथ ही न्याय तक पहुंच हेतु घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, पास्को एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, सम्पत्ति के अधिकारों आदि जैसे कानूनों पर संवाद किया। 112, 1076, 1090, 1098 आदि सुरक्षात्मक हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताते हुये समावेशी फेलो शेर बहादुर ने विभिन्न गतिविधियों, खेल आदि के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों एवं मानवाधिकारों के बारे में विद्यालय की बालिकाओं एवं शिक्षिकाओं से चर्चा किया। साथ ही कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं का सम्मान एवं उनकी सुरक्षा तथा अवसरों एवं निर्णयों में भागीदार बनाना हमारा मौलिक कर्तव्य है। किसी भी व्यक्ति का समता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व तक पहुंच ही मानवाधिकार है जिसके लिए हमें जागरूक होकर संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात करने की अति आवश्यकता है। विद्यालय की वार्डेन राधा यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और अवसर प्रदान करने में जिस दिन पुरुष आगे आ जायेगा, वह दिन दूर नहीं जब भारत एक समतावादी राष्ट्र कहलायेगा। इस अवसर पर शिक्षिका वंदना सिंह, कविता यादव, रीमा यादव, दीपशिखा सिंह, गुंजन गुप्ता, वीनस, सोमदत्त विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534