Adsense

Jaunpur : लड़की भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज


सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नवाबाद जंगल बदलपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को पड़ोस के गांव कोतवालपुर का निवासी युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उक्त गांव निवासी शिव प्रसाद ने तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री को कोतवालपुर निवासी सौरभ पुत्र शिव प्रसाद बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। सौरभ के बहकावे में आकर उसकी बेटी ने घऱ में रखे 20 हजार रूपये नगद सहित सोने की चैन, कान का झुमका इत्यादि लेकर चली गयी। शिव प्रसाद को जब पता चला कि उनके बेटी के भगाने में उक्त युवक के परिवार का हाथ है।तब वह इसकी शिकायत लेकर सौरभ के घर गये। पूछताछ करने तो तिलमिलाये सौरभ के घर वालों ने उन्हें पीट दिया। शिव प्रसाद ने इस मामले में रविवार को जलालपुर थाने में तहरीर देकर सौरभ सहित कुल 4 लोगों पर केस दर्ज कराया है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक जलालपुर घनानन्द त्रिपाठी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments