Jaunpur : बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं: प्रो. आरएन त्रिपाठी

वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज वार्षिकोत्सव समारोह
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। बालिकाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और माहौल की जरूरत है। आज के दौरान में जितनी भी मल्टीनेशनल कम्पनियां है उसमें लड़कों से ज्यादा लड़कियां चेयरमैन हैं। उनके अन्दर वह अनुशासन और प्रतिभा है। एक बेटी के जन्म से कुल पवित्र हो जाता है, जननी पवित्र हो जाती है और वह धरा भी पवित्र हो जाता है। बेटियां लक्ष्मी के समान हैं। बेटियों की राह में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहिए बल्कि हम अभिभावकों को बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यह सभी बातें भारती विद्यापीठ के वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज का 24वां वार्षिकोत्सव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रो. आरएन त्रिपाठी ने कहा। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने पंडित वासुदेव मिश्र (वैद्य जी) के चित्रों पर माल्यापर्ण कर विज्ञान एवं प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इसके उपरांत विद्या की देवी सरस्वती व केशव प्रसाद उपाध्याय के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। कॉलेज की छात्रा मारिया, रितिका, नाजमा द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश वंदना डांस, प्राप डांस, वेलकम स्पीच एंव डांस, कौव्वाली, फांके डांस, किड्स डांस आदि प्रस्तुत किया, जिस पर लोग तालियां बजाने की मजबूर हो गए। कार्यक्रम में छात्रों ने समा बाध दिया। संरक्षक अनिल कुमार उपाध्याय ने कॉलेज के उपलब्धियों को गिनाते हुए स्वागत भाषण से अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने आभार व्यक्त किया तथा संचालन डॉ. अजय कुमार तिवारी ने किया। इस मौके पर चेयरमैन वसीम अहमद, रूपेश गुप्ता, परवेज आलम भुट्टो, एडवोकेट कुसुम सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, रेखा यादव, विभा पाण्डेय, विनोद मिश्रा, राजेश यादव, जयदेव पाण्डेय, उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा, शांतिभूषण मिश्रा, डॉ. धर्मराज पाण्डेय, मनीष कुमार गुप्ता, किश्वर सुल्ताना समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534