गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना पर एक साल तक तैनात रहे उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र प्रसाद के निधन की सूचना पर थाना स्टाफ में शोक व्याप्त हो गया। शुक्रवार को सुबह एसओ फूलचंद पांडेय की अध्यक्षता में एक शोकसभा आयोजित कर थाना स्टाफ ने दो मिनट मौन धारण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुवार की रात हृदयाघात से उनकी मौत हो गयी। मालूम हो कि यहां तैनात एसआई हरिश्चंद्र प्रसाद को पिछले माह कबीरुद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या के मामले में एसपी ने निलंबित कर दिया था। निलंबन के बाद वह बहाल भी हो गये थे। शोकसभा में कस्बा चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश, उपनिरीक्षक संतोष सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह, रामलाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments