Navi Mumbai : श्रीमद्भागवत कथा 14 से, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे होंगे मुख्य अतिथि


नवी मुंबई। खारघर में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन श्रीमती राजकुमारी जगदीश प्रसाद कसेरा वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित किया गया है। कथाव्यास वात्सल्य मूर्ति परम पूज्या दीदी मां साध्वी ऋतम्भरा के श्रीमुख से कथा पाठ किया जाएगा। कथा के मुख्य अतिथि शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय राउत राज्यसभा सांसद एवं प्रवक्ता शिवसेना होंगे। पूज्य श्री स्वामी समर्थ रामदास जी महाराज संस्थापक, संरक्षक श्री सीताराम आश्रम वलसाड़ गुजरात व मनोज रघुवंशी ने शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव बाला साहेब ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत से मुलाकात की। पूज्य महाराज ने तैयारियां संबंधित जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि श्रीधाम वृंदावन सेंट्रल पार्क ग्राउंड गुरुद्वारा / टाटा मेमोरियल अस्पताल के सामने प्लॉट नं. 1 सेक्टर 29 खारघर नवी मुंबई में कथा होगी। 14 दिसंबर को सुबह साढ़े 9 बजे खारघरचा राजा सेक्टर 12 से कथास्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसी दिन मध्यान्ह 3 बजे से सायं 6 बजे तक कथा चलेगी और श्रीमद् भागवत कथा महात्म्य बताया जाएगा। 15 दिसंबर को श्री शुकदेव प्रसंग, श्री नारद चरित्र, भीष्म कुन्ती स्तुति, 16 दिसंबर को सती प्रसंग, ध्रुव प्रसंग, श्री प्रहलाद कथा, 17 दिसंबर को श्री कृष्ण जन्म महोत्सव, श्री कृष्ण बाल लीला, 18 दिसंबर को गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया। श्रीमती राजकुमारी जगदीश प्रसाद कसेरा वेलफेयर ट्रस्ट परिवार ने सभी मुंबईवासियों से श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित होकर प्रभु चरणों में हाजिरी लगाने की अपील की।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534