जौनपुर। दिव्य भव्य महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत पुलिस के सहयोग से 11 जनवरी से मेले में आये श्रद्धालुओं हेतु मेडिकल कैम्प लगाया जा रहा है जो प्रातः-08.00 से रात्रि-08.00 बजे व रात्रि-08.00 से प्रातः-08 बजे तक कार्य करेगा। जिसको भी कुंभ के दौरान स्वस्थ संबंधी दिक्कत है, यहां आकर सेवाएं ले सकते हैं। यह शिविर कैम्प थाना परिसर मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर व मीरगंज के अतिरिक्त चौकी, तिराहा/चौराहा पर कुल 13 जगह लगाया जा रहा है। शिविर कैम्प में चिकित्सा अधिकारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ मय एम्बुलेंस सहित डयूटी लगाई गई है। कैंप स्थल का नाम थाना परिसर मछलीशहर, सतहरिया पुलिस चौकी, कंट्रोल रूम सीड़ा थाना मुंगराबादशाहपुर, सरोखनपुर गेट थाना मुंगरा बादशाहपुर, थाना परिसर मुंगराबादशाहपुर, तरहती मोड थाना मुंगराबादशाहपुर, होल्डिंग एरिया हिंद इंटर कॉलेज थाना मुंगराबादशाहपुर, इतहरा तिराहा थाना मुंगराबादशाहपुर, गोधुवा तिराहा थाना मुंगराबादशाहपुर,पूरऊपुरथाना मुंगराबादशाहपुर, गोविंद दासपुर थाना मुंगराबादशाहपुर, बभनियाव थाना मीरगंज, जंघई चौकी थाना मीरगंज शिविर कैम्प लगाई गई।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News