Adsense

Jaunpur : ​दो लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की बाइक, नौ मोबाइल फोन व 16 सिम कार्ड बरामद

खुटहन, जौनपुर। रामनगर बाजार के पास से बुधवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक, 9 स्मार्टफोन और 16 सिमकार्ड बरामद किया है। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद दोनों आरोपियों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि उक्त बाजार के तिराहे पर रात लगभग सवा 11 बजे गश्त पर थे। तभी बदलापुर की तरफ से पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। टार्च की रोशनी देकर उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वे पुलिस की टीम देख बाइक पीछे की तरफ घुमाने लगे। सक होने पर उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया। तलाशी में उनके पास से 9 स्मार्टफोन, 16 सिमकार्ड तथा जांच पड़ताल में पल्सर बाइक भी चोरी की निकली। पूछताछ में एक ने अपना नाम अभिषेक यादव निवासी गांव मई थाना बक्सा स्वीकार किया तथा दूसरा सरायख्वाजा अंतर्गत कोइरीडीहा गांव के तिवारी का पुरवा निवासी बब्लू उर्फ शशिकांत यादव निकाला। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्येन्द्र भाई पटेल, उप निरीक्षक बृजमोहन, कांस्टेबल कुलदीप गोस्वामी, धर्मेन्द्र सिंह व सुरेन्द्र वर्मा शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments