Jaunpur : ​2 दिनों पूर्व अपहृत किशोरी के मामले में 2 पर केस

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में 2 दिनों पूर्व किशोरी को उसके घर से जबरन अपहरण कर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने उसकी माता की तहरीर पर 2 नामजद के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बताते हैं कि गांव निवासी किशोरी की माता का आरोप है कि गत 3 जनवरी की रात 4 पहिया वाहन पर सवार 3-4 की संख्या में बदमाश उसके घर पहुंच गए। उस समय वह अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ घर में सो रही थी। वे बाहर से कुंडी खड़खड़ाने लगे। हमारे द्वारा दरवाजा खोलते ही वे भीतर घुस आए। अपशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देकर हमारी पुत्री को जबरन उठाकर वाहन में बिठा फरार हो गए। यह भी आरोप लगाया कि घटना वाले दिन सुबह एक बाइक से 2 युवक उसके घर आये थे। नाम पूछने पर एक ने अपना नाम श्यामू राजभर तथा दूसरे ने ओमप्रकाश विश्वकर्मा बताया था। महिला ने आरोप लगाया है कि उक्त दोनों युवकों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534