Jaunpur : ​पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

जौनपुर। खेतासराय एवं स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम की अंतरजनपदीय शातिर गौ-तस्कर, गैंग-डी-71 के सक्रिय सदस्य, मजारिया हिस्ट्रीशीटर, 25 हजार रुपये के इनामिया अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश के कब्जे में एक तमंचा, एक मिस कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक बिना नम्बर की सुपर स्पलेण्डर मोटर साइकिल बरामद की है।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय अपनी टीम और व स्वाट टीम प्रथम निरीक्षक विनीत राय अपनी टीम के द्वारा अन्तर्जनपदीय शातिर गौ-तस्कर, गैंग-डी-71 के सक्रिय सदस्य, मजारिया हिस्ट्रीशीटर, 25 हजार रुपये के इनामिया गौ-तस्कर वांछित अभियुक्त ताजिम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम पुत्र नसीम अहमद निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय को आपरेशन टू-व्हीलर के दौरान सोंगर बार्डर पर चेकिंग करते समय रोकने का प्रयास किए। इस दौरान बदमाश पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और अमरेथुआ मोड़ं से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बदमाश द्वारा चलायी गयी गोली थानाध्यक्ष खेतासराय के पहने हुए बुलेट प्रुफ जैकेट में लगी जिससे थानाध्यक्ष खेतासराय बाल-बाल बचे। तत्पश्चात पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त बदमाश घायल हुआ जिसके बाये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारियों के अलावा खेतासराय थाने से एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल नफीस अहमद सिद्दिकी, ईश्वर कुमार, कांस्टेबल विकेश चौहान, दिनेश यादव, अंकुश कुमार सिंह और स्वाट टीम प्रथम से उप निरीक्षक चंदन राय, हेड कांस्टेबल अमित राय, गोविन्द तिवारी, अखिलेश चौधरी, कांस्टेबल अजय कुमार, भानू प्रताप सिंह शामिल रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534