Jaunpur : बस की चपेट में आकर 2 की मौत, एक गम्भीर

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
बक्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव स्थित हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल तिराहे के पास वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर गुरुवार को तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बस व क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया जबकि चालक फरार हो गया। प्रतापगढ़ जनपद के अमरगढ़ करौदहा निवासी 25 वर्षीय रिषभ उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय अशोक उपाध्याय, 28 वर्षीय चचेरे भाई अनुराग उपाध्याय पुत्र रामअनुज एवं गांव निवासी निनहू पुत्र माताफेर एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से गुरुवार की सुबह जौनपुर आये थे। तीनों जैसे ही कुल्हनामऊ तिराहा हाइवे पर पहुंचे। वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस यूपी 43 टी 7228 की चपेट में आ गये। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि बाइक यूपी 72 बीआर 1511 बस के अगले हिस्से में जा घुसी। बाइक सवार तीनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सक ने रिषभ उपाध्याय व अनुराग उपाध्याय को मृत घोषित कर दिया जबकि गम्भीर रूप से घायल 23 वर्षीय निनहू का इलाज चल रहा है। बाइक चालक बिना हेलमेट के वाहन चला रहा था। मृतकों के गैर जनपद होने के कारण पहचान होने में समय लगा। थानाध्यक्ष द्वारा मोबाइल से सूचना देने के पश्चात थाने पहुंचे मृतक के चाचा रामबाबू उपाध्याय ने तहरीर दी। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534