केराकत, जौनपुर। तहसील सभागार में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण ग्रामीण क्षेत्रों का सशक्तिकरण स्वामित्व योजना के तहत कुसैला गांव 98 व ग्राम सुरहुरपुर में 71 व्यक्तियों का घरौनी वितरण उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती द्वारा किया गया। आये हुए सभी कृषकों को टेलीवीज़न के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण दिखाया गया तथा सभी कृषकों को शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज व प्रमोद कुमार यादव उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि तहसील के सभी विकास खंड कार्यालयों पर इसी तरह के आयोजन करके हजारों लोगों को घरौनी वितरण किया गया।
0 Comments