चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अवहदपुर गांव में हुई पत्थरगड्डी के विवाद को सुलझाने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी सुनील भारती के नेतृत्व में नायब तहसीलदार हुसैन अहमद राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच विवादित जमीन का दोबारा सीमांकन करने में जुट गये। करीब 3 घंटे तक राजस्व विभाग की नापी-जोखी के बाद पत्थरगढ़ी की कार्यवाही की गई। पत्थरगड्डी के दौरान ग्राम प्रधान रोहित कुमार समेत आस-पास के दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। राजस्व टीम में कानूनगो दर्शन सिंह, लेखपाल श्रीराम, नरेंद्र यादव, गौरव कुमार, विक्रम यादव शामिल रहे। पत्थरगड्डी के दौरान दोनों पक्षों में तनाव की स्थित बनी रही।
विदित हो कि फूलचंद यादव की विवादित जमीन की नवंबर माह में सीमांकन कर पत्थरगढ़ी कर कब्जा दखल दे दिया गया था। आरोप है कि विपक्षी गाड़े गए पत्थर के दूसरी तरफ कब्जा करने की नियत से पिलर गाड़ रहे थे जिससे भूमिधरी प्रभावित हो रही थी जिसको लेकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान विपक्षी द्वारा गड़े पिलर को हटा दिया गया जिसका वीडियो किसी ने सोशल साइड के एक्स पर पोस्ट कर दी जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इस संबंध में फूलचंद यादव ने बताया कि वीडियो में जिस पिलर को उखाड़ा गया था, दअरसल वह विपक्षी द्वारा गाड़ा गया हुआ था जबकि राजस्व विभाग द्वारा गाड़े गए पत्थर के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी। विवाद बढ़ता देख दोबारा जमीन का सीमांकन कर पत्थरगढ़ी कराई गई।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News