शाहगंज, जौनपुर। इण्डियन ताइक्वांडो यूनियन के नगर के आरएन टैगोर स्कूल में आयोजित 7वें राष्ट्रीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में शाहगंज क्षेत्र की सेंट थॉमस रोड निवासी दत्त चिकित्सा डॉ. वीर विक्रम सिंह की बहन हर्षिता सिंह प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हासिल की। जीत हासिल करने पर कोच दिनेश चौधरी सहित खिलाड़ी में सारांश यादव, प्रभा पाण्डेय, राम तिवारी, श्याम तिवारी आदि को बधाई दिया।
जीत के बाद हर्षिता सिंह के घर आने पर परिवार में भाभी रूशाली सिंह ने तिलक लगाकर आरती करके स्वागत किया। पिता डॉ. विनीत सिंह, माता सरोज सिंह, भाई डॉ. वीर विक्रम सिंह, बहन सौम्या सिंह ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ जेसीआई शाहगंज सीटी की अध्यक्ष दीपा सेठ, लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, संस्कार भारती के अध्यक्ष रचित चौरसिया, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष गीता जायसवाल, समाजसेवी विश्वनाथ अग्रहरि उर्फ विशु, आर्या अग्रहरि सहित नगर के सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों ने हर्षिता सिंह बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News