Jaunpur : ​4 बच्चों का पिता दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

पीड़िता का आरोप शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा रविवार को दीदारगंज मार्ग पर स्थित स्टेशन के समीप से गैर जनपदीय दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि एक पीड़िता ने शनिवार को प्रार्थना-पत्र देकर आरोप लगाया था कि एक गैर-जनपदीय युवक अपने आपको बिना शादीशुदा बताते हुए शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धमकी भी दिया। जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। ऐसे में रविवार की सुबह फ़ैज़ आलम पुत्र सदरुद्दीन निवासी बरईपुर थाना दीदारगंज जिला आज़मगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया जिसको थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओ रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, कांस्टेबल अनिल कुमार यादव व विनोद प्रजापति शामिल हैं।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534