जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री अनीता ने बताया कि रजिस्ट्रार/निरीक्षक उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा परीक्षा वर्ष 2025 हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से अन्तिम तिथि 4 जनवरी व आवेदन पत्र आनलाइन मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि 6 जनवरी निर्धारित की गयी है। साथ ही कहा कि अपेक्षा की जाती है कि परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क राजकीय कोष में जमा कर दिया गया है तथा मदरसे द्वारा अपनी मान्यता स्तर तक अर्थात् मदरसों को जिस स्तर तक मान्यता प्राप्त है, उसी स्तर तक परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल पर भरे हैं, इसकी पुष्टि हो जाने के उपरान्त ही आवेदन पत्र अपने स्तर से अग्रसारित करेंगे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News