Jaunpur : पुलिस लाइन में 76वें गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड का आयोजन

जौनपुर। जनपद में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस लाइन जौनपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राज्यमंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग, गिरीश चन्द्र यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं परेड का निरीक्षण किया गया तथा सलामी दी गई। राज्यमंत्री ने आम जनमानस को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था।उन्होंने कहा कि देश में गरीब तथा वंचित लोगों के उत्थान के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। भारत को वैश्विक पटल पर स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। भारत आत्मनिर्भर भारत की तरफ अग्रसर है। उसी के क्रम में उत्तर प्रदेश में भी तेजी से विकास के कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं।  
राज्यमंत्री के द्वारा परेड कमांडर सहित अन्य पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने  हेतु प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान मंत्रीजी द्वारा तिरंगे गुब्बारे को आकाश में छोड़कर स्वतंत्र भारत को प्रदर्शित किया गया।
 बेसिक शिक्षा विभाग से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मा0 राज्यमंत्री जी ने बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति पर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनका उनका उत्साहवर्धन भी किया गया। जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने भी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंशू, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा प्रथम, जिलाधिकारी दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहितअन्य अधिकारीगण तथा आमजन उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534